बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: शराबबंदी कानून पर तेजस्वी यादव की अब तक की सबसे बड़ी मांग, सीएम नीतीश जल्द करें ये काम, संशोधन जरुरी....

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामले में सीएम नीतीश से बड़ी मांग कर दी है।

Tejashwi yadav CM Nitish
Tejashwi Yadav biggest demand- फोटो : Reporter

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता सह संवाद यात्रा पर हैं। इस कड़ी में वो आज कटिहार में है। कटिहार में उन्होंने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश होश में नहीं है उनसे सरकार नहीं चल रहा है।  इस दौरान तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि नशा मुक्त बिहार हो। लेकिन अगर कानून बना है तो उसमें संशोधन भी होना चाहिए। 

तेजस्वी की बड़ी मांग

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है इसके बाद भी शराब की होम डिलीवरी हो रही है। उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस मामले में सभी लोगों को बुलाकर बैठक की जाए। सभी पार्टियों को बुलाया जाए और बैठक कराया जाए। सर्वदलीय बैठक हो। इस मामले में चर्चा होनी चाहिए। सभी लोगों के राय के अनुसार इसमें परिवर्तन करना चाहिए। तेजस्वी यादव ने शराबबंदी को लेकर बड़ी मांग की है।  

होश में नहीं है सीएम

इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल बिजनेस मीट था वहां से भी मुख्यमंत्री गायब थे, मुख्यमंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। पहली बार हुआ कि सदन का सत्र चला और मुख्यमंत्री एक शब्द नहीं बोले। सीएम नीतीश से अब बिहार नहीं चल रहा है। रिटायर्ड ऑफिसर के सहारे बिहार को चलाया जा रहा है। 


इस्तीफा दें सीएम 

तेजस्वी यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान में केंद्र में नीतीश कुमार की सहायता से बीजेपी की सरकार है, इसलिए नीतीश कुमार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की मांग केंद्र सरकार से करनी चाहिए। यह एक सुनहरा अवसर है। तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बिहार अब सुरक्षित हाथों में नहीं है और मुख्यमंत्री पूरी तरह से बुजुर्ग और बीमार हो चुके हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks