Vande Bharat Express Accident: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल ,दशहरा मेला देख कर घर लौटे रहे थे पीड़ित
कटिहार-जोगबनी रेलखंड के कसबा जबनपुर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Vande Bharat Express Accident: पूर्णिया जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। कटिहार-जोगबनी रेलखंड के कसबा जबनपुर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक सभी लोग जोगबनी (अररिया) से दानापुर (पटना) जा रही वंदे भारत ट्रेन से कटकर मरे। यह लोग दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया गया।यह वंदे भारत ट्रेन से जोगबनी-दानापुर मार्ग पर मौत की दूसरी घटना है। इससे पहले 30 सितंबर को सहरसा के हटियागाछी रेलवे ढाला के पास इसी ट्रेन से एक बुजुर्ग की मौत हुई थी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को पूर्णिया से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को लॉन्च किया था। इसका नियमित परिचालन 17 सितंबर से शुरू हुआ। यह ट्रेन सीमांचल को राजधानी पटना से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है।
इसके बाद ट्रेन सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर होते हुए 11:30 बजे दानापुर पहुंचती है।हादसे ने स्थानीय लोगों में डर और चिंता पैदा कर दी है। पुलिस और रेल सुरक्षा टीम ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से रेल पटरियों के पास सतर्क रहने की अपील की है।