Bihar Money Fraud: भोले भाले लोगों को ग्रुप लोन दिलाने कने नाम पर ठगी! 100 लोगों से 2 करोड़ रुपये की रकम लेकर हुआ फरार

Bihar Money Fraud: पूर्णिया में उमेश यादव ने ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर 100 से अधिक महिलाओं से 2 करोड़ रुपये ठग लिए और परिवार सहित फरार हो गया।

Bihar Money
Bihar Money - फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Money Fraud: पूर्णिया जिले में एक चौंकाने वाला लोन ठगी कांड सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने सौ से ज्यादा भोले-भाले लोगों, खासकर महिलाओं, को ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की चपत लगाई और अब वह परिवार सहित फरार हो चुका है। इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को आर्थिक रूप से तोड़ा है, बल्कि महिलाओं को मानसिक और सामाजिक संकट में भी डाल दिया है।

कैसे हुई ठगी?

मामला मधुबनी थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी यादव टोला का है, जहां के उमेश यादव नामक व्यक्ति ने वर्षों तक गांवों में सूद पर पैसे देकर लोगों का विश्वास जीता। बाद में उसने खुद को एक प्राइवेट बैंक का लोन एजेंट बताते हुए ग्रुप लोन दिलाने का कारोबार शुरू किया। पीड़ितों का आरोप है कि उमेश यादव महिलाओं को लोन दिलवाकर उनकी रकम का बड़ा हिस्सा यह कहकर ले लेता था कि वह स्वयं किश्त भर देगा। इसी तरह उसने लगभग 100 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये हड़प लिए।

कुछ प्रमुख ठगी के मामले:

हसीना खातून (झुन्नी): ₹1.35 लाख

शमसा खातून: ₹2 लाख

ललिता देवी: ₹2.50 लाख

रामटोला के लड्डू राम: ₹1 लाख

देवनंदन यादव व पुत्रवधू: ₹4 लाख कुल

जुबेदा खातून और निशा खातून: ₹1-1 लाख

इसके अलावा भी कई दर्जन महिलाएं और ग्रामीण हैं जिनसे रकम लेकर उमेश यादव अब मकान बंद कर गायब हो गया है। उसका मोबाइल भी बंद है।

Nsmch
NIHER

किश्त चुकाने को महिलाएं बेहाल

अब जब बैंक की किश्त चुकाने का समय आया है, तो महिलाएं तनाव और डर में जी रही हैं। बैंककर्मियों द्वारा वसूली का दबाव लगातार बढ़ रहा है, और घर बैठ जाने की चेतावनी दी जा रही है।महिलाओं को डर है कि समय पर किश्त नहीं चुकाई तो उनके घरों की प्रतिष्ठा खतरे में पड़ सकती है, और उन्हें कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ सकता है।

पंचायत से उठी आवाज

इस्तेम्बरार पंचायत के उपसरपंच मोहम्मद शौकत ने इस घोटाले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पूरे पंचायत में महिलाओं से करीब 2 करोड़ रुपये की ठगी हुई है और यदि जल्द आरोपी पकड़ा नहीं गया और पैसा वापस नहीं मिला तो जनांदोलन शुरू किया जाएगा।