Pappu yadav-kangana ranaut Meeting: पप्पू यादव और कंगना रनौत की मुलाकात ने खींचा ध्यान! मोबाइल नंबर लेने का वीडियो हुआ वायरल
संसद बजट सत्र के दौरान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है। जानें पूरी घटना की चर्चा क्यों हो रही है।

Pappu yadav-kangana ranaut Meeting: संसद का बजट सत्र जारी है, और इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सत्र की चर्चा को और भी गर्म कर दिया है। इस वीडियो में बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और मंडी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद कंगना रनौत आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं। यह मुलाकात तब और दिलचस्प हो गई जब पप्पू यादव ने कंगना से उनका मोबाइल नंबर मांग लिया, और कंगना ने भी अपना नंबर तुरंत पप्पू यादव के मोबाइल में दर्ज कर दिया।
कंगना रनौत से नंबर लेने का वीडियो हुआ वायरल
इस मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा का दौर शुरू हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब पप्पू यादव कंगना रनौत से मिले, तो उन्होंने बिना कोई झिझक उनका नंबर मांग लिया। कंगना ने भी खुशी-खुशी अपना मोबाइल नंबर पप्पू यादव के फोन में दर्ज कर दिया। इस दौरान भाजपा सांसद जगदंबिका पाल भी साथ खड़े दिखाई दे रहे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सांसदों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई, जिसके बाद कंगना और जगदंबिका पाल आगे बढ़ गए। संसद में कैमरों ने इस पूरी घटना को कैद कर लिया, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पप्पू यादव और कंगना के राजनीतिक संबंध
कंगना रनौत को लेकर पप्पू यादव पहले भी बीजेपी पर हमलावर रह चुके हैं। उन्होंने कई बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि कंगना को कोई गंभीरता से नहीं लेता। एक बार उन्होंने टिप्पणी की थी कि कंगना को न तो भारत की आजादी के बारे में पता है और न ही किसानों के मुद्दों की समझ है। उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी के पास अब कंगना जैसे लोग ही बचे हैं।
संसद भवन में जब मिले पप्पू यादव और कंगना रनौत।
— Mohit Raj Dubey (@mohitrajdubey) March 28, 2025
पूछा– What is your Mobile No. #Pappuyadav #KanganaRanaut #ParliamentSession pic.twitter.com/N48LpAIbAm
(Video Credit: @mohitrajdubey)
हालांकि, संसद के बजट सत्र के दौरान, एक अलग ही नजारा देखने को मिला। कंगना रनौत के सामने आते ही पप्पू यादव ने उनसे बातचीत की और उनका नंबर मांगने में भी कोई देरी नहीं की। यह मुलाकात इस बात की ओर इशारा करती है कि राजनीति में व्यक्तिगत रिश्ते और सार्वजनिक टिप्पणियां एक-दूसरे से अलग हो सकती हैं।
पप्पू यादव की संसद में भूमिका
संसद के इस बजट सत्र में पप्पू यादव ने कई बार केंद्र की मोदी सरकार पर कड़े सवाल उठाए हैं। वह बिहार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उठाने में सक्रिय रहे हैं, जिनमें अपराध, बीपीएसपी का मुद्दा, सीमांचल और मिथिलांचल के क्षेत्रीय मुद्दे शामिल हैं। पप्पू यादव का मुख्य फोकस हमेशा से बिहार के विकास और वहां की जनता से जुड़े मुद्दों पर रहा है।
पप्पू यादव और कंगना रनौत के बीच मुलाकात
पप्पू यादव और कंगना रनौत के बीच हुई मुलाकात और नंबर लेने का यह वीडियो इस बात को दर्शाता है कि राजनीति में व्यक्तिगत रिश्ते और सार्वजनिक बयानबाज़ी का फर्क होता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने संसद के बजट सत्र के बीच एक हल्की-फुल्की चर्चा को जन्म दिया है। वहीं, पप्पू यादव अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए बिहार के मुद्दों को उठाते रहे हैं, जिससे उनका फोकस हमेशा से राज्य की समस्याओं के समाधान पर रहा है।