Bihar politics - पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने तोड़ दिया खान सर का रिकार्ड, पांच हजार महिलाओं ने बांधी राखी

Bihar politics - रक्षा बंधन पर अब तक खान सर को हजारों राखी बांधी जाती थी। अब इस लिस्ट में पनोरमा ग्रुप के संजीव मिश्रा भी शामिल हो गये है।

Bihar politics - पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन संजीव मिश्रा ने तोड
संजीव मिश्रा को बांधी गई हजारों राखी- फोटो : अंकित झा

Purnia -  संजीव मिश्रा ने कहा कि राजनीति को सेवा का माध्यम चुना है, न कि सत्ता का साधन। उन्होंने कहा कि हर गांव और गली में जाकर माताओं-बहनों की आंखों में छिपे दर्द को महसूस किया है और उनकी खामोशी में समान अधिकार, सम्मान और आत्मनिर्भरता की पुकार सुनी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाओं को सशक्त किए बिना क्षेत्र का विकास अधूरा रह जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वावलंबन के क्षेत्रों में ठोस योजना के साथ काम करके ही इस ठहराव को तोड़ा जा सकता है । संजीव मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करना क्षेत्र के विकास केलिए आवश्यक है।

राखी महाउत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग चार से पांच हजार महिलाओं ने संजीव मिश्रा को राखी बांधा। इतनी बड़ी संख्या में अब तक खान सर को ही राखी बांधा जाता रहा है। खान सर को उनकी कोचिंग की छात्राएं राखी बांधती है। 

अब इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने जिस तरह संजीव मिश्रा को राखी बांधी, उससे वह अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. उन्होंने कहा छातापुर, सुपौल और सीमांचल की हर महिलाओं और दीदी के लिए किसी भी स्थिति में उनकी मदद के खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह तो शुरुआत है। आनेवाले दिनों में इससे बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।

रिपोर्ट - अंकित झा।