Crime In Purniya: देरी से चाय देना पड़ा महंगा, पूर्णिया में महिला दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर

एक चाय की दुकान चलाने वाली महिला को एक युवक ने गोली मार दी। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

shopkeeper shot in Purnia
देरी से चाय देना पड़ा महंगा- फोटो : Reporter

Crime In Purniya: पूर्णिया में एक चाय की दुकान चलाने वाली महिला को पड़ोस के एक युवक ने गोली मार दी। महिला के जांघ में गोली लगी है और उसे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के जीरो माइल कस्बा जाने वाले रोड के समीप हुई।देरी से चाय देने पर विवाद बढने लगा। विवाद के अलावा पहले से पैसे का भी मामला था।

पीड़ित महिला साजरा खातून ने बताया कि वह रात 9:00 बजे जमीन नापी कर अपने घर में बैठी थी, तभी जीरोमाइल करने वाला मोहम्मद राजा उसके पास आया और पूर्व के विवाद को लेकर कहासुनी होने लगी। उसके बाद वह कुछ रुपया मांगने लगा, रुपया नहीं देने पर उसने उसके ऊपर गोली चला दी।

पीड़िता ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग आए और गोली मारने वाले मोहम्मद राजा को पकड़ लिया, मगर बाद में मो राजा मौके से फरार हो गया। मोहम्मद राजा के हाथ से लोडेड पिस्टल भी छीनकर पुलिस के हवाले किया है।

Nsmch
NIHER

पीड़िता के पति मो मोइन ने बताया कि मोहम्मद राजा उसकी पत्नी को गोली मारने के बाद घर में रखा रुपया छीनकर भाग गया। साथ ही बताया कि मो राजा पूर्व से ही अपराधी प्रवृत्ति का है। पुलिस मो रजा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

रिपोर्ट- अंकित कुमार