Patna crime - पटनासिटी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पीएमसीएच में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

Patna crime - पटना सिटी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Patna crime - पटनासिटी में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, पीए

Patna - बीते रविवार को जब पटनासिटी में रामनवमी को लेकर लोग जश्न मना रहे थे तभी रात में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी जिसके बाद युवक को इलाज़ के लिए pmch में भर्ती कराया गया है। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज की है जहां बीती रात बदमाशो ने कुणाल नामक युवक को उसके पैर में दो गोली मारा है जिसके बाद युवक घटनास्थल पर ही घायल ओर लहूलुहान होकर गिर गया।हालांकि घटना के बाद से घायल युवक को इलाज़ के लिए pmch ले जाया गया जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है।

फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।इस घटना के बाबत जब सिटी asp अतुलेश झा से पूछा गया तब उन्होंने बताया कि युवक के पैर में दो गोली मारी गयी। जिसका इलाज़ किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

NIHER

Report - rajnish