PURNIA - बिहार के डीजीपी विनय कुमार द्वारा अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की घोषणा की थी। अब इसको लेकर कई जिलों में बड़े अपराधियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। पूर्णिया जिले की पुलिस ने भी ऐसे 60 सक्रिय अपराधियों की सूची बना ली है, जिन्होंने अपराध से संपत्ति अर्जित की है। बताया गया कि सूचि में अधिकांश शराब से जुड़े बड़े तस्कर एवं एनडीपीएस एक्ट के आरोपी हैं। अब इनकी सम्पत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर जिले की हर थानों से ऐसे दो- दो बदमाशों की सूची तैयार की गयी है। इनमें अधिकांश शराब से जुड़े बड़े तस्कर एवं एनडीपीएस एक्ट के आरोपी हैं। इसके अलावा लूट के मामले के आधा दर्जन बदमाशों को भी कार्रवाई की जद में लिया गया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया इस पर काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन जब्ती की कार्रवाई जरूर होगी।
नए आपराधिक कानून के तहत कार्रवाई की तैयारी
एक जुलाई से समूचे देश में लागू नये आपराधिक कानून में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष प्रावधान किया है। अब हर प्रकार के अपराध से अर्जित सम्पत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस को प्रक्रिया करने की अनुमति दी गयी है। हालांकि सम्पत्ति जब्ती करने के लिए कोर्ट की अनुमति आवश्यक है।
नशे के कारोबारियों पर मुख्य फोकस
पुलिस की ओर से तैयार सूची में कुछ पुराने ट्रैक रिकॉर्डर को भी शामिल किया गया है। फिलहाल ऐसे कम ही अपराधियों पर पुलिस की दृष्टि वक्र हुयी है। जिले में नशे के कारोबार को तबाह करने पर पुलिस का मुख्य फोकस है।