BIHAR POLICE – बिहार के इस जिले के 60 बड़े अपराधियों की कुंडली तैयार, डीजीपी के प्लान पर एक्शन शुरू, जब्त होगी संपत्ति

BIHAR POLICE – बिहार पुलिस ने सक्रिय अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने के प्लान को अम्लीयजामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें पूर्णिया पुलिस ने 60 अपराधियों की लिस्ट तैयार की है।

 BIHAR POLICE – बिहार के इस जिले के 60 बड़े अपराधियों की कुं

PURNIA - बिहार के डीजीपी विनय कुमार द्वारा अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की घोषणा की थी। अब इसको लेकर कई जिलों में बड़े अपराधियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। पूर्णिया जिले की पुलिस ने भी ऐसे 60 सक्रिय अपराधियों की सूची बना ली है, जिन्होंने अपराध से संपत्ति अर्जित की है। बताया गया कि सूचि में अधिकांश शराब से जुड़े बड़े तस्कर एवं एनडीपीएस एक्ट के आरोपी हैं। अब इनकी सम्पत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर जिले की हर थानों से ऐसे दो- दो बदमाशों की सूची तैयार की गयी है। इनमें अधिकांश शराब से जुड़े बड़े तस्कर एवं एनडीपीएस एक्ट के आरोपी हैं। इसके अलावा लूट के मामले के आधा दर्जन बदमाशों को भी कार्रवाई की जद में लिया गया है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया इस पर काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन जब्ती की कार्रवाई जरूर होगी।

NIHER

नए आपराधिक कानून के तहत कार्रवाई की तैयारी

एक जुलाई से समूचे देश में लागू नये आपराधिक कानून में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष प्रावधान किया है। अब हर प्रकार के अपराध से अर्जित सम्पत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस को प्रक्रिया करने की अनुमति दी गयी है। हालांकि सम्पत्ति जब्ती करने के लिए कोर्ट की अनुमति आवश्यक है।

Nsmch

नशे के कारोबारियों पर मुख्य फोकस

पुलिस की ओर से तैयार सूची में कुछ पुराने ट्रैक रिकॉर्डर को भी शामिल किया गया है। फिलहाल ऐसे कम ही अपराधियों पर पुलिस की दृष्टि वक्र हुयी है। जिले में नशे के कारोबार को तबाह करने पर पुलिस का मुख्य फोकस है।