Purina news: पूर्णिया के होटल आदित्य में फल व्यवसायी का शव बरामद, हत्या की आशंका से सनसनी
Purina news: पूर्णिया के होटल आदित्य में फल व्यवसायी मो. अफजाल का शव शौचालय से बरामद किया गया है। पैरों के जमीन पर टिके होने से हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी।
Purina news: पूर्णिया जिले के सदर कटिहार मोड़ टीओपी क्षेत्र स्थित शहर के प्रतिष्ठित होटल आदित्य में रविवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब होटल के एक कमरे के शौचालय से एक फल व्यवसायी का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के दोगच्छी गांव निवासी मोहम्मद इकबाल के पुत्र मो. अफजाल के रूप में हुई है। वह पेशे से फल व्यवसायी था और व्यापार के सिलसिले में पूर्णिया आया हुआ था। इस घटना के बाद होटल परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
होटल के कमरे नंबर 210 से मिला शव, नहीं खुला तो बढ़ा शक
होटल प्रशासन के अनुसार मो. अफजाल कमरा नंबर 210 में ठहरा हुआ था। रविवार सुबह काफी देर तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो होटल कर्मियों को शक हुआ। इसके बाद मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया गया। अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। शौचालय के वेंटिलेटर से लटका हुआ शव मिला, लेकिन शव की स्थिति ने मामले को शुरू से ही संदेह के घेरे में ला दिया।
पैरों के जमीन पर टिके होने से हत्या की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों और मृतक के परिजनों का कहना है कि अफजाल के दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे और शरीर की स्थिति सामान्य फांसी से मेल नहीं खा रही थी। परिजनों का साफ आरोप है कि इस हालत में आत्महत्या संभव नहीं है। अफजाल की पहले हत्या की गई और बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को फांसी का रूप दिया गया। मौके पर पहुंचे कसबा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी इरफान आलम ने भी हत्या की आशंका जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की।
कमरा किसी और के नाम पर बुक, तीन कप चाय से गहराया शक
पुलिस जांच में एक और अहम तथ्य सामने आया है। कमरा नंबर 210 चार जनवरी को नवादा जिले के रहने वाले विकास कुमार के नाम पर बुक किया गया था, जबकि उसमें मो. अफजाल ठहरा हुआ था। इसके अलावा कमरे से तीन कप चाय बरामद की गई है, जिससे यह आशंका और मजबूत होती है कि घटना के समय अफजाल के अलावा कमरे में एक या दो अन्य लोग भी मौजूद थे।
मौत से पहले फोन कर बताया था जान का खतरा
मामले को और गंभीर बनाते हुए मृतक के छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन सुबह करीब 11 बजकर 42 मिनट पर अफजाल ने फोन कर कहा था कि उसकी जान को खतरा है। उसने बताया था कि तीन लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस फोन कॉल के कुछ समय बाद ही परिजनों को उसकी मौत की सूचना मिली, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।
पुलिस जांच तेज, एक संदिग्ध हिरासत में
सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशी भगत और कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी पंकज प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से दो मोबाइल फोन बरामद किए। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच शुरू की। इस बीच एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। साथ ही फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाकर कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
होटल के बाहर हंगामा, निष्पक्ष जांच की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही होटल के बाहर मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच, हत्या में शामिल सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।