Purnia wife absconded: सुबह में अखबार और शाम में सब्जी बेचकर पत्नी को पढ़ा-लिखा कर बनाया काबिल, नौकरी लगते है प्रेमी के साथ हुई फरार

पूर्णिया के एक पति ने अपनी पत्नी को शिक्षिका बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन पत्नी के प्रेम-प्रसंग में पड़कर फरार हो जाने से परिवार में दुःख और पीड़ा का माहौल बन गया।

Purnia wife absconded:  सुबह में अखबार और शाम में सब्जी बेचक
Purnia wife absconded With Love- फोटो : freepik

Purnia wife absconded With Love: पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपने खून-पसीने की मेहनत से अपनी पत्नी को शिक्षिका बनाया, लेकिन जब पत्नी प्रेम-प्रसंग में पड़कर दूसरे व्यक्ति के साथ फरार हो गई, तो उनकी सारी उम्मीदें और सपने टूट गए। पत्नी को शिक्षिका बनाने के लिए पति ने अखबार बेचने से लेकर सब्जी बेचने तक का काम किया, ताकि परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा कर सके। लेकिन अब उनकी पत्नी, जो बौंसी थाना क्षेत्र के एक गांव में पंचायत शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी, अपने प्रेमी के साथ भाग गई है, जिससे पति और बच्चों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पत्नी के साथ जीने-मरने की कसमें टूट गईं

पति ने बताया कि उनकी पत्नी नौकरी के लिए स्कूल के पास एक किराए के मकान में रह रही थी। वहीं, उसका एक प्रेम-प्रसंग पड़ोस के व्यक्ति सुनील राम के साथ शुरू हुआ, जिसके चलते वह अचानक मंगलवार को अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस पूरी घटना ने पति के जीवन को हिला कर रख दिया है। उन्होंने डीईओ, डीएम, और बौंसी थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है और पत्नी की बरामदगी की गुहार लगाई है।

शिक्षिका बनने की संघर्षपूर्ण यात्रा

पति ने बताया कि वर्ष 2008 में उनकी पत्नी ने नियोजन शिक्षिका पद के लिए आवेदन दिया था, लेकिन किसी कारणवश वह नियोजन नहीं हो पाया। इसके बाद पति ने हाईकोर्ट में मुकदमा लड़ा और 2018 में कोर्ट के आदेश पर उनकी पत्नी को पंचायत शिक्षिका के रूप में नियोजित किया गया। शुरुआत में सात-आठ महीनों तक उन्हें वेतन नहीं मिला, जिसके चलते पति को अखबार बांटने और सब्जी बेचने का काम करना पड़ा, ताकि परिवार का खर्चा चल सके।

पति ने बताया कि परिवार के लिए उन्होंने बैंक से ऋण लिया, दोस्तों से कर्ज लिया और उम्मीद की थी कि जब दोनों काम करेंगे तो उनकी जीवनशैली बेहतर हो जाएगी। लेकिन पत्नी के इस कदम ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

NIHER

स्कूल में अनुपस्थित शिक्षिका

स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षिका लगातार बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रही। उन्होंने इस बात की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी है और मामले से सभी को अवगत कराया जा रहा है।

Nsmch

पुलिस की कार्रवाई

केनगर थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि शिक्षिका की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पति ने प्रेम-प्रसंग में शामिल सुनील राम और उसके परिवार पर अपनी पत्नी को बहकाकर भगाने का आरोप लगाया है।

Editor's Picks