Bihar Crime News : पूर्णिया पुलिस ने रेड लाइट एरिया में की छापेमारी, 5 महिलाओं समेत 14 लोगों को मौके से किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : पूर्णिया पुलिस ने रेड लाइट एरिया में की छ

PURNEA : जिले के मरंगा थाना के हरदा बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापामारी किया।  जहां से 5 महिला समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तीन नाबालिग लड़कियों को भी सेक्स रैकेट के दलदल से मुक्त कराया गया है। 

एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरदा रेड लाइट एरिया में नाबालिग लड़कियों को बाहर से लाकर जबरन देह व्यापार का धंधा कराया जाता था। 

इस सूचना पर साइबर डीएसपी चंदन ठाकुर और ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर के नेतृत्व में हरदा थाना प्रभारी रूपक रंजन ने महिला पुलिस बल के साथ रेड लाइट एरिया में छापामारी किया। जहां से संचालक शंभू आलम और उनके पुत्र रवि आलम समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पांच महिलाएं भी हैं। 

एसपी ने कहा कि बरामद तीन नाबालिग लड़कियों में एक मुजफ्फरपुर एक पटना गांधी मैदान और एक हरदा की लड़की है। इनकी एनजीओ के द्वारा काउंसलिंग कराई जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट