Marriage Dispute: 20 लाख लेकर पत्नियों ने बदला मिजाज, शौहर को बीबीओं ने घर से निकाला, अब खा रहा दर दर की ठोकर

Marriage Dispute:इमरान ने दो -दो निकाह कर दो शरीक-ए-हयात घर में रखे थे।अब उसकी स्थिति धोबी के कुत्ते जैसी हो गई है जो न घर का रहा न घाट का...

Bigamy
20 लाख लेकर पत्नियों ने बदला मिजाज- फोटो : Reporter

Marriage Dispute: धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का , आपने ये कहावत तो सुनी होगी। ये हीं स्थिति पूर्णिया के रहने वाले  इमरान का हो गया है।  इमरान  की 2 शरीक-ए- हयात, दोनों ने उसे घर से निकाला; पहली ने ले लिए 20 लाख रुपए… अब दर-दर की ठोकरें खा रहा। इमरान नामक व्यक्ति ने दो शादियाँ कीं, जिनमें से पहली पत्नी को उसने 20 लाख रुपये दिए, जिसके बाद उसे दोनों पत्नियों द्वारा घर से निकाल दिया गया।

इमरान ने लगभग सात साल पहले अपनी पहला निकाह किया था। उसे उनके दो बच्चे हुए - एक बेटा और एक बेटी। इमरान पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब गया, जहाँ उसने काफी धन अर्जित किया। जब वह वापस लौटा, तो उसकी पहली पत्नी ने उसे अपने जाल में फंसाकर 20 लाख रुपये ले लिए।

इमरान ने अपनी पहली बीबी को छोड़कर दूसरा निकाह कर लिया, जिससे उसके चार बेटे और दो बेटियाँ हुईं। इमरान के कुल आठ बच्चे हैं। लेकिन आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर इमरान फिर से सऊदी अरब चला गया और वहाँ से लौटने पर उसकी दोनों बीबीओं ने उसे दूध की मक्खी की तरह घर से निकाल दिया।

जब इमरान को दोनों बीबीओं ने घर से निकाला तो वह  न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से पहुंचा। पुलिस ने मामले को पारिवारिक परामर्श केंद्र भेजा, जहाँ इमरान को सलाह दी गई कि वह अपनी पत्नियों के साथ मिलकर रहने का प्रयास करे और उन्हें समान रूप से खर्च देने का निर्देश दिया गया। 

Editor's Picks