LATEST NEWS

Crime In saharsa: सहरसा जेल में कैदी की संदिग्ध मौत से मचा बवाल, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय कैदी आकाश विश्वास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आकाश को दो दिन पहले देसी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

 Suspicious death of a prisoner
सहरसा जेल में कैदी की संदिग्ध मौत- फोटो : Reporter

Crime In saharsa: सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय कैदी आकाश विश्वास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आकाश को दो दिन पहले देसी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जेल में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आकाश को पुलिस हिरासत में बेरहमी से पीटा गया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई। परिजनों ने सोनवर्षा राज थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार पर भी गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, थाना अध्यक्ष ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कैदी की तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत इलाज के लिए भेजा गया था।

आकाश की मौत की असली वजह जानने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल, प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और आगे की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

रिपोर्टर-दिवाकर कुमार दिनकर 

Editor's Picks