राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की हुई शुरुआत, सहरसा जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश

National deworming day program
National deworming day program - फोटो : news4nation

Bihar News: सहरसा जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय जेल कॉलोनी सहरसा में मंगलवार को बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की गई . इस अभियान के अंतर्गत 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर किशोरियों को सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में तथा सभी आंगनबाड़ी केदो पर यह दावा मुफ्त में खिलाई जाएगी . इस अभियान के अंतर्गत जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें पुनः 19 सितंबर 2025 को माप अप अभियान के तहत दवा खिलाई जाएगी .


बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी  दीपेश कुमार  ने कहा की दवा निजी विद्यालयों को भी खानी है स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया है.  हर हाल में यह ध्यान देना होगा कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो ,खाली पेट दवा ना खिलाए .लाइन लिस्टिंग के अनुसार शिक्षकों वह आशा के समक्ष दावा का सेवन करावे. इस कार्यक्रम के तहत  गोली को पूरी तरह चबाकर ही खानी है.


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया कि एल्बेंडाजोल की दवा हमेशा चबाकर ही खाएं अगर दवा खाने के बाद कुछ बच्चों में जीमिचलना,उल्टी या  मजोरी को साइड इफेक्ट का अनुभव हो सकता है ऐसे में उन्हें पुणे पूर्ण रूप से आराम दें किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए रैपिड रिस्पांस टीम तैनात की गई है.


 इस अभियान को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन डा  रतन कुमार झा ,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, डॉ अखिलेश कुमार, डीपीएम विनय रंजन  , डीसीएम राहुल किशोर, यूएनडीपी PO प्रिय रंजन झा, एसएमसी यूनिसेफ डा बंटेश नारायण मेहता, भीसीसीएम मुमताज खालिद, दिनेश कुमार दिनकर  कंप्यूटर अस्सिटेंट ,जिला समन्वयक मृत्युंजय कुमार, पीरामल फाउंडेशन की टीम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक गण एवं सभी मीडिया बंधु उपस्थित हुए।


दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट