Bihar News : बिहार में शिलान्यास के 4 साल बाद भी नहीं बनी सड़क, ग्रामीणों ने धान बोकर जताया विरोध, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
Bihar News : बिहार के एक गाँव में शिलान्यास के 4 साल बाद भी निर्माण कार्य अधुरा है. ग्रामीणों ने राशि के गबन का आरोप लगाया है......पढ़िए आगे

SAHARSA : सहरसा ज़िले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के सत्तौर पंचायत में 24 किमी सड़क का शिलान्यास 4 साल पहले सांसद और विधायक ने किया था। शिलान्यास के कई साल गुजर जाने के बाद भी यह सड़क आज भी अधूरा है।
ग्रामीणों का आरोप है की इस सड़क का चार वर्ष पहले बगैर कार्य किए हुए कागज़ पर करोड़ो का लूट हो गया है। ग्रामीणों का कहना है की सड़क को लेकर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। लेकिन कोई स्थानीय विधायक और सांसद सून नहीं रहा है।
ग्रामीणों ने कहा की यह सड़क देवका से बरूवाही जानेवाली लगभग 24 किलोमीटर का सड़क हैं। वहीं इस पंचायत में कई जगह सड़क जर्जर पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है।
यहां नाराज लोग अपने पैसे से चंदा लेकर कीचड़ में मिट्टीकरण का कार्य करवा रहे है। यहां सैकड़ों ग्रामीण ने सड़क पर धान बो करके सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट