Bihar Crime : 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को सहरसा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक दर्ज हैं मामले
Bihar Crime : सहरसा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.......पढ़िए आगे
SAHARSA : सहरसा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जिले के कुख्यात और 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को काफी समय से इस शातिर अपराधी की तलाश थी, जो कई गंभीर कांडों में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है और इलाके के अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी अभिषेक कुमार सदर थाना क्षेत्र के भेलवा (वार्ड नंबर 07) का रहने वाला है। सहरसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह भेलवा बागीचा इलाके में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और छापेमारी कर उसे सफलतापूर्वक धर दबोचा।
अभिषेक कुमार सहरसा जिले के दो प्रमुख मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। वह सदर थाना कांड संख्या 1283/2025 (दिनांक 16.11.2025) और बिहरा थाना कांड संख्या 232/2025 (दिनांक 26.09.2025) में पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और फरारी को देखते हुए प्रशासन ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभिषेक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध सहरसा जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कुल 06 गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। वह एक पेशेवर अपराधी की तरह वारदातों को अंजाम देकर अपनी जगह बदल लेता था, जिसके कारण उसे पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सहरसा पुलिस अब अभिषेक कुमार से पूछताछ कर रही है ताकि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों और हाल के दिनों में छिपे रहने के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों की सराहना की है। इस गिरफ्तारी को जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
छोटू सरकार की रिपोर्ट