Saharsa robbery case: सहरसा लूटकांड का खुलासा! आरोपी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल बरामद
Saharsa robbery case: सहरसा के सौर बाजार थाना क्षेत्र में बाइक और मोबाइल लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया। अपराधी राहुल कुमार गिरफ्तार, लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद, दूसरा आरोपी फरार।

Saharsa robbery case: सहरसा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सहरसा के सौर बाजार थाना अंतर्गत 22 सितंबर को रात्रि 10 बजे आर्यन राज अपने मोटरसाइकिल से अपने ससुराल दुधैला जा रहा था। रास्ते में सखुआ हनुमान नगर ट्रांसफार्मर के पास 2 लड़का बाइक से ओवरटेक कर के आर्यन राज को रोका और उसको पिस्टल दिखा कर उसका बाइक , मोबाइल छिन कर भाग गया। आर्यन के द्वारा सौर बाजार थाना में एक लिखित आवेदन दिया जो 292/2025 दिनांक 24/8/2025 धारा 309(4) बी0 एन 0 एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस कप्तान के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के आधार पे एक अपराधी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। बता दें राहुल कुमार का अपराधी इतिहास रहा है और लुट की बाइक और मोबाइल ,सिम कार्ड भी बरामद कर लिया गया। दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है इस बात की जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री आलोक कुमार ने बहुत बड़ा खुलासा किया।
सहरसा दिवाकर कुमार दिनकर