Bihar News : सहरसा में उत्पाद विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 6 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Bihar News : सहरसा पुलिस ने लाखों रूपये के गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए आगे ......
SAHARSA : बिहार में नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में जुटी मद्य निषेध विभाग की टीम को सहरसा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ दो अंतर-जिला तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंग जला रैक प्वाइंट के पास की गई, जिससे इलाके के नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र की है, जहाँ संध्या गश्ती के दौरान मद्य निषेध पुलिस की टीम मुस्तैद थी। रैक प्वाइंट के समीप दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। तलाशी लिए जाने पर उनके पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ, जिसे वे तस्करी के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस द्वारा की गई सघन तलाशी में आरोपियों के पास से करीब 6 किलो गांजा बरामद किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार और स्थानीय स्तर पर इस गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी खेप कहाँ से लाई गई थी और इसे जिले के किन-किन ठिकानों पर सप्लाई किया जाना था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सहरसा और सुपौल जिले के निवासियों के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों में बिक्रम, जो सदर थाना क्षेत्र के बटरहा (सहरसा) का रहने वाला है, और सुरेन कुमार, जो सुपौल जिले के भापतिहाई का निवासी है, शामिल हैं। इन दोनों का पकड़ा जाना यह संकेत देता है कि मादक पदार्थों की तस्करी के तार अंतर-जिला स्तर पर जुड़े हुए हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर संजीत ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि तस्करी के इस बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
छोटू सरकार की रिपोर्ट