Bihar News : सहरसा में तेज आंधी में घर की दीवार गिरने से महिला की हुई मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

Bihar News : सहरसा में तेजी आंधी पानी से महिला की जान चली गयी. दरअसल आंधी में दीवाल गिर गयी. जिससे एक महिला उसमें दब गयी ओर उसकी मौत हो गयी. वहीँ दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए....पढ़िए आगे

Bihar News : सहरसा में तेज आंधी में घर की दीवार गिरने से महि
महिला की मौत - फोटो : DIWAKAR

SAHARSA : सहरसा में तेज बारिश और आंधी के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है। नगर निगम के वार्ड 28 में अहले सुबह एक घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में तीन लोग दब गए। दीवार गिरने से 48 वर्षीय रुखसाना खातून की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके साथ उनके भाई मोहम्मद इकबाल (25) और बहन शहबाना (20) भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

रुखसाना के परिवार ने बताया कि उनके पति की मौत 2020 में कोरोना से हो गई थी। लेकिन अभी तक उन्हें इसका कोई मुआवजा नहीं मिला है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया था। जख़्मी मो इक़बाल ने बताया कि बीती रात खाना खाकर सभी लोग सो गए थे। इस दौरान अचानक रात आये आंधी और बारिश के तेज हवा के झाके से घर का दीवाल गिर गया। जिसकी चपेट में आ जाने से माँ की मौत हो गयी है। सहरसा सदर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सब का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैसहरसा में तेज बारिश और आंधी के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है। नगर निगम के वार्ड 28 में अहले सुबह के समय एक घर की दीवार गिर गई। इस हादसे में तीन लोग दब गए। जिस दीवार गिरने से 48 वर्षीय रुखसाना खातून की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके साथ उनके भाई मोहम्मद इकबाल (25) और बहन शहबाना (20) भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

रुखसाना के परिवार ने बताया कि उनके पति की मौत 2020 में कोरोना से हो गई थी। लेकिन अभी तक उन्हें इसका कोई मुआवजा नहीं मिला है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया था। जख़्मी मो इक़बाल ने बताया कि बीती रात उन्होंने खाना पीना खा कर सभी लोग सो गए थे। इस दौरान अचानक रात आये आंधी और बारिश के तेज हवा के झाके से घर का दीवाल गिर गया। जिसकी चपेट मे आ जाने से माँ की मौत हो गयी है।सहरसा सदर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सब का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Editor's Picks