Road Accident In Bihar: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों की मौत, अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, मचा कोहराम

Road Accident In Bihar:

Road Accident In Bihar: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवक

Road Accident In Bihar: बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुट गई। 

अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को कुचला 

दरअसल, पूरा मामला रोहतास थाना क्षेत्र के समहुता का है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक सड़क किनारे दौड़ लगा रहे थे। तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे की मौत वाराणसी ले जाने के दौरान हो गई। मृतकों की पहचान आशीष कुमार तथा रंजन यादव के रुप में हुई है। दोनों के पिता बंजारी स्थित सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं।

रंजन ने रास्ते में तोड़ा दम 

बताया जा रहा है कि रंजन यादव को परिजन लेकर इलाज के लिए वाराणसी जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक आशीष कुमार मूल रूप से काराकाट के मुंजी गांव का रहने वाला था। जबकि रंजन यादव समहुता के रहने वाले थे। बताया जाता है कि सेना तथा पुलिस में भर्ती के लिए युवक सड़क पर दौड़ लगाते हैं। 

परिजनों में मचा कोहराम 

इसी दौरान सुबह सवेरे धुंध के कारण ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर दौड़ रहे इन लड़कों को कुचल दिया। घटना से नाराज लोगों ने डेहरी से रोहतास की ओर जाने वाली सड़क को समहुता के पास जाम कर दिया है। उधर दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।

रोहतास से रंजन की रिपोर्ट