Bihar News:रोहतास में 25 वर्षीय युवक हुआ लापता, लोगों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

Bihar News: एक 25 वर्षीय युवक के लापता होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया है!

Bihar News:रोहतास में 25 वर्षीय युवक हुआ लापता, लोगों ने जमक

SASARAM : रोहतास जिले के नोखा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक 25 वर्षीय युवक के लापता होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सासाराम-आरा पथ को जाम कर दिया! नोखा थाना क्षेत्र के नासरीगंज मोड़ पर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए हैं और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

24 मई से लापता है दीपक कुमार, अनहोनी की बढ़ी आशंका

जानकारी के अनुसार, नोखा के लालगंज का रहने वाला 25 वर्षीय युवक दीपक कुमार 24 मई से लापता है। दीपक के परिजनों ने बताया कि वह तीन दिनों से पुलिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक दीपक का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने कल दीपक की बाइक को सड़क किनारे बरामद किया है, जिसके बाद परिजनों की चिंता और आशंकाएं और बढ़ गई हैं। उन्हें अनहोनी का डर सता रहा है।

महिलाओं ने संभाला मोर्चा, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

दीपक कुमार के गायब होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने, खासकर महिलाओं ने, बीच सड़क पर बैठकर हंगामा शुरू कर दिया है। उनका साफ कहना है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। बाइक मिलने के बाद भी दीपक का पता न चलने से वे तरह-तरह की आशंकाओं से घिरे हुए हैं।

सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें, प्रशासन पर दबाव

नासरीगंज मोड़ पर लगे इस जाम के कारण आरा से सासाराम और सासाराम से आरा जाने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। यह प्रदर्शन पुलिस पर दीपक कुमार को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने का दबाव बना रहा है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दीपक का कोई पता नहीं चलता, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे। यह घटना एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है और लापता युवक की सकुशल बरामदगी के लिए प्रशासन से तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रही है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार