Bribe bank manager - मुद्रा लोन के नाम पर रिश्वत लेते यूनियन बैंक मैनेजर और कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार, CBI की बड़ी कार्रवाई

Bribe bank manager - बिहार में रिश्वतखोरी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बुधवार को बैंक मैनेजर और बैंक कर्मी को घुस लेते गिरफ्तार किया गया है।

Bribe bank manager - मुद्रा लोन के नाम पर रिश्वत लेते यूनियन

Sasaram - खबर सासाराम से जु़ड़ी है, जहां  यूनियन बैंक के मैनेजर विजय कुमार और कथित कर्मचारी विक्की कुमार को 6 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई सीबीआई की टीम ने की है।

शिकायतकर्ता रौशन कुमार को मुद्रा लोन की राशि ट्रांसफर के बदले 7 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत के बाद सीबीआई ने योजना बनाकर मैनेजर को रंगे हाथ दबोचा। जांच में सामने आया कि विक्की कुमार 16 साल से बिना वैध नियुक्ति के बैंक में अवैध रूप से काम कर रहा था।

पिछले दो महीनों में निगरानी और सीबीआई की यह छठी बड़ी कार्रवाई है, जिसने जिले में हड़कंप मचा दिया है।