LATEST NEWS

Bihar News: बिहार पुलिस ने रेड लाइट एरिया में की छापेमारी, 41 लड़कियां और 4 लड़के बरामद, मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर 41 लड़कियां और 4 लड़कों को बरामद किया है। पुलिस की छापेमारी से मौके पर हड़कंप मच गया है।

रेड लाइट एरिया
Police raid in red light area- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के नटवार समेत अन्य इलाकों के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने बड़ी छापेमारी की। इस कार्रवाई में 41 लड़कियों और 4 लड़कों को रेस्क्यू किया गया, जबकि 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

भारी पुलिस बल तैनात

जानकारी अनुसार रेड लाइट एरिया में छापेमारी के दौरान पुलिस की बड़ी टीम तैनात रही। कार्रवाई की भनक लगते ही कई नर्तकियां मौके से फरार हो गईं। हालांकि, पुलिस ने समय रहते इलाके को घेरकर 41 लड़कियों और 4 लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाला।

एसपी ने की पुष्टि

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि बचाए गए अधिकांश लड़के-लड़कियां नाबालिग हैं, जिनका सत्यापन बाल कल्याण समिति द्वारा किया जा रहा है। वहीं, गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है।

आगे भी होगी कार्रवाई

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले की पूरी जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, जिले में इस तरह के अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

रोहतास से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks