Bihar news -कीमती जूतों से लदे कंटेनर में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
Bihar news - कीमती जूतों को लेकर जा रही कंटेनर में आग लग गई। जिसमें लाखों का जूते जल गए। इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से जूतों के कार्टन उतारने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

लाखों रुपए के जूते जलकर राख।- फोटो : रंजन कुमार
Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां दरीगांव थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जूता लदा हुआ एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। आग लगने से लाखों रुपए का जूता जलकर राख हो गया।
जब आग लगी तो ट्रक का ड्राइवर-खलासी एवं स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक से जूता को उतारने की भी कोशिश की गई। कई दर्जन जूतों से भरी कार्टून को ग्रामीणों ने कंटेनर ट्रक से नीचे उतार भी दिया। लेकिन ज्यादातर जूते से भारी कार्टून जलकर राख हो गई।
चूंकी स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार ट्रक के अगले हिस्से में आग लगी हुई है।
Report – ranjan kumar