SASARAM : जिले के काराकाट थाना अंतर्गत बेरैनी मोड़ एनएच 120 पर एक बुजुर्ग को धक्का मारकर भागने के क्रम में तीन बाइक सवार एक खड़ी ट्रक में जा घुस गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सोमवार की देर शाम लगभग 7:00 बजे हुई। बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार में बिक्रमगंज की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान, 72 वर्षीय गुप्तेश्वर साह, जो इटवा गांव के निवासी थे, शौच के लिए मुख्य पथ पर जा रहे थे। तेज बाइक सवारों ने उन्हें जोरदार धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर सड़क के किनारे गिर गए। घटना के बाद, तीनों बाइक सवार मौके से भागने लगे, लेकिन अनियंत्रित होकर एक खड़ी ट्रक में जा घुसे। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गांव वालों की मदद से घायल बुजुर्ग को गोड़ारी सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन, इलाज के दौरान बुजुर्ग की भी मौत हो गई।
घायल बाइक सवारों को ग्रामीणों ने बिक्रमगंज के किसी निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां एक युवक की मौत की पुष्टि की गई। अन्य दो युवकों का इलाज चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। काराकाट थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
सासाराम से अमित की रिपोर्ट