Bihar Politics - अभी खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिंदूर!, बोले ललन सिंह – जब तक मोदी हैं, भारत पर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता
Bihar Politics - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथ में है।यह बात केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री तथा जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है तथा कहा है कि जब तक देश में प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी हैं। देश सुरक्षित हाथों में है। देशवासी को यह पूरा विश्वास है कि जब तक प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी हैं। तब तक कोई भी भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने यह घोषणा कर दी है कि ऑपरेशन सिंदूर को बंद नहीं किया गया है। उसे फिलहाल स्थगित किया गया है। अगर किसी ने फिर भारत की और आंखों का उठा कर देखा या कोई आतंकवादी हरकत की तो पुण: ऑपरेशन सिंदूर के तहत नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।
बता दें कि आज सासाराम में एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी, श्रम एवं संसाधन मंत्री संतोष सिंह के अलावा विधान परिषद निवेदिता सिंह, पूर्व मंत्री विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, भाजपा नेता रामेश्वर चौरसिया, राजेश्वर राज, जवाहर प्रसाद, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह आदि उपस्थित हुए। सासाराम के एक निजी हाल में इस बैठक का आयोजन किया गया।
बता दें कि 30 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिक्रमगंज में प्रस्तावित सभा की तैयारी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंत्री ललन सिंह भी शामिल हुए।
Report - ranjan singh