Bihar Crime News : रोहतास के अलग अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने की गोलीबारी, एक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ जख्मी
Bihar Crime News : रोहतास के अलग अलग थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने गोलीबारी की घटना अंजाम दिया है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीँ दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया....पढ़िए आगे

SASARAM : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीबारी की दो घटनाओं को अंजाम दिया।
पहली घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव की है, जहां कुछ हथियारबंद अपराधियों ने विक्रमा सिंह को उनके घर के दरवाजे पर ही गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल विक्रमा सिंह को आनन-फानन में इलाज के लिए जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरी घटना काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गांव से सामने आई है, जहां रंजीत पासवान नामक एक किसान को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल किसान फिलहाल खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने दोनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि कौपा गांव में हुई घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हथियार और वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण जिले में दहशत का माहौल है। आम लोगों के बीच डर और असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है, वहीं पुलिस की कार्यशैली और अपराध नियंत्रण को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट