N4N डेस्क: बिहार के रोहतास के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवती को रेलवे ट्रैक पर लगे बिजली के खंभे पर चढ़ बैठी देखी गई. लड़की को खंभे पर बैठी देख लोगो की भीड़ लग गई. इसी बिच किसी के द्वरा रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने पर डेहरी ऑन सोन के आरपीएफ थानाध्यक्ष रामविलास राम दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. उनके द्वारा युवती को नीचे उतारने की कोशिश की गई लेकिन युवती नीचे उतरने को तैयार नहीं थी. इसी दौरान युवती का बैग और जूता वहीं नीचे पड़ा मिला. बैग में मिले सामान के आधार पर जानकारी मिली कि युवती कुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौटी है और किसी बात से नाराज हो कर ट्रैक्शन तार वाले खंभे पर चढ़ गई है.
युवती के परिजन स्टेशन पर मिले
महाकुम्भ से अलुटने की जानकारी मिलने पर युएअति के परिजनों के स्टेशन पर होने की उम्मीद में आरपीएफ ने माइक से अनाउंस करवाया तो लड़की चाचा उसे तलाशते हुए पहुचे. तब जाकर युवती के चाचा की मौजूदगी में ट्रेक्शन तार का विद्युत धारा डिस्कनेक्ट करवाया गया और समझा बूझकर किसी तरह युवती को खंभे से नीचे उतारा गया. युवती मूल रूप से औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना के रहने वाली है. बकौल परिजनों के युवती दिमागी रूप से थोड़ी कमजोर है. प्रयागराज से लौटने के दौरान डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल में खाना खाने के दौरान अचानक वो गायब हो गई थी.
मानसिक रूप से कमजोर निकली युवती
वही इघंते चले इस तमाशे के बाबत आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि लगभग 18 वर्ष की एक युवती को पोल के टॉप पर बैठे हुए देखा गया था. जिसकी हरकतों से यह स्पष्ट था कि वह हल्की विक्षिप्त है और कुंभ मेले से लौटी है. मौके पर पहुंचे टीआरडी विभाग से ट्रेक्शन लाइट कट कराई गई. वही उस लड़की को बार-बार नीचे उतरने को कहा गया. लेकिन वो निचे नहीं उतारी. परिजनों के मिलने और उनके सहयोग से उसे उतारा गया और परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया गया.