Bihar Crime - पैसे के लेनदेन पर दुकान में घुसकर स्वर्ण कारोबारी को मारी गोली, करीबी दोस्त पर लगा आरोप

Bihar Crime - बिहार में दुकान में घुसकर स्वर्ण कारोबारी को बदमाश ने गोली मार दी, जिसमें घायल को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bihar Crime - पैसे के लेनदेन पर दुकान में घुसकर स्वर्ण कारोब

Sasaram - खबर रोहतास जिला से है। जहां नासरीगंज के इटिम्हा में एक आभूषण कारोबारी को गोली मार दी गई। घायल पंचरत्न सेठ की गंभीर स्थिति में बिक्रमगंज की एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। गोली मारने का आरोप आभूषण कारोबारी पंचरत्न सेठ के मित्र पर ही लगा है। 

बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि रविशंकर सोनी नामक एक व्यक्ति उनके आभूषण दुकान पर पहुंचा और बातचीत के दरमियान ही सीने में गोली मार दी है। आरोपी व्यक्ति आभूषण कारोबारी पंचरत्न सेठ का मित्र बताया जाता है। इन दोनों के बीच पैसे के लेनदेन भी होता रहा है। हत्या का मूल कारण क्या है? इसकी जांच की जा रही है।

 बिक्रमगंज के एसडीपीओ ने बताया कि घायल पंचरत्न सेठ अभी होश में नहीं आए हैं। उनके बयान के उपरांत ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर वारदात को अंजाम क्यों दिया गया? फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 

Nsmch
NIHER

रिपोर्ट -  रंजन कुमार