revenue officer died after tilak - तिलक चढ़ने के 24 घंटे बाद ही राजस्व कर्मचारी की एक्सीडेंट में हुई मौत, दो दिन बाद जानेवाली थी बारात
revenue officer died after tilak - तिलक चढ़ने के 24 घंटे बाद ही राजस्व कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी शनिवार को शादी होनेवाली थी। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है।

Sasaram - खबर रोहतास जिले के संझौली से जुड़ी है। जहां हुए एक दर्दनाक हादसे में राजस्व कर्मचारी की मौत हो गई। बताया गया कि अभी वह वैशाली जिले में पोस्टेड था और हादसे से एक दिन पहले ही उसका तिलक हुआ था। शनिवार 17 मई को उसकी शादी होनी थी। जिसकी तैयारियां चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया। मृतक राजस्व कर्मचारी का नाम मनु कुमार बताया गया है।
शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था घर
मनु कुमार बघैला थाना क्षेत्र के सुअरा गांव के निवासी थे। वे वैशाली जिले में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे और छुट्टी लेकर अपने गांव तिलक समारोह और शादी की तैयारियों के लिए आए थे।
कैसे हुई घटना
घटना आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर बेरी गांव के पास घटी। बिक्रमगंज से लौट रहे मनु कुमार की बाइक को एक बेकाबू पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। पिकअप में टमाटर लदा हुआ था, उसका टायर फटने के बाद चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक से जा रहे मनु की बाइक से टकरा गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल मनु को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
गांव में मातम, टूट गया खुशियों का सपना
मनु कुमार के असमय निधन की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बघैला थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शादी की घोड़ी की जगह अर्थी पर निकला
परिजनों ने बताया कि 13 मई को धूमधाम से तिलक हुआ था। सभी रिश्तेदार शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ ही दिनों बाद घोड़ी पर बारात निकलने की जगह उसकी अर्थी निकलेगी। अब मंगलसूत्र की जगह चिता सजाई जा रही है।