Dog Terror - पागल कुत्ते का आतंक, सड़क पर जो दिखा, उसे बनाया शिकार, 50 को पहुंचाया अस्पताल
Dog Terror - पागल कुत्ते के आतंक ने पूरे इलाके के लोगों में भय का माहौल बना दिया। इस दौरान कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काट लिया, जिसके बाद सभी अस्पताल पहुंचे।

Dehri - खबर रोहतास जिला से है। जहां नासरीगंज में एक पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को नोच लिया। साथ ही कई मवेशी को भी काट खाया है। इसके बाद मोहल्ले के लड़कों ने पागल कुत्ते को घेर कर लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।
बता दें कि नासरीगंज के अतमगंज, जमालपुर, हरिहरगंज में कुत्ते ने आतंक मचाया है। लेकिन अंतत: वार्ड नंबर-14 में कुछ लड़कों ने पागल कुत्ते को घेर कर उसे मार डाला। कुत्तों का आतंक ऐसा देखने को मिला कि सड़क पर जो भी लोग चलता फिरता मिले, कुत्ता उसे दबोच लिया। कई बुजुर्गों और महिलाओं को कुत्ते ने घायल कर दिया। कुत्ते ने कई लोगों के हाथ पैर यहां तक की चेहरे और नाक में भी काट लिया। सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन दिया जा रहा है।
बता दें कि जिले में आवारा कुत्तों से लगातार लोग परेशान हैं। ऐसे में कुत्ता के पागल हो जाने के बाद समस्या और बढ़ गई और नासरीगंज के कई टोला में कुत्ता ने कई लोगों को काट-काट कर घायल कर दिया।
नासरीगंज के रेफरल अस्पताल में कई लोगों का इलाज भी कराया गया। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि चुकी नासरीगंज के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन की कमी हो गई। जिसके बाद आसपास के दूसरे अस्पतालों से एंटी रेबीज वैक्सीन मंगाना पड़ा है। लेकिन फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।
Report – Ranjan kumar