खाने का पैसा मांगा तो ढाबे के वेटर को बदमाशों ने मारी गोली, घायल को किया गया रेफर

खाने का पैसा मांगा तो ढाबे के वेटर को बदमाशों ने मारी गोली,

Sasaram - खबर रोहतास जिले के एनएच 19 से जुड़ी है, जहां संचालित एक लाइन होटल में खाने का पैसा मांगने पर बदमाशों ने एक वेटर को गोली मार दी।  हादसे के बाद घायल वेटर  को नाजुक हालत में रेफर किया गया  है।

पूरी घटना देर रात करीब 2 बजे शिवसागर थाना क्षेत्र स्थित लाइन होटल हाईवे हंगामा में हुआ।  घटना के संदर्भ में बताया गया है कि बीती रात करीब 2 बजे कुल 7 लोग होटल में खाना खा रहे थे। खाना खाने के बाद जब वे पैसे दिए बिना बाहर जाने लगे, तो वेटर ने उनसे पैसे मांगे। इस बात पर वेटर के साथ उनकी नोंक-झोंक हो गई। विवाद बढ़ने पर एक अपराधी ने वेटर को गोली मार दी।

गोली चलने के बाद होटल में अफरातफरी मच गई। इस दौरान अपराधी दहशत फैलाने के उद्देश्य से 2-3 राउंड फायरिंग करते हुए अपने प्राइवेट गाड़ी से फरार हो गए।

5 लोगों को गिरफ्तार किया


मामले में सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त हथियार और गाड़ी के साथ कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सभी अपराधियों की पहचान कर ली है। दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हथियार, मोबाइल और कार जब्त

गिरफ्तार अभियुक्तों में काराकाट के औदानी बिगहा निवासी अशोक कुमार, चेनारी निवासी गोपाल कुमार एवं प्रगति कुमार, भदरशीला गांव निवासी अनूप लाल मंडल और शिवसागर निवासी सिराजुद्दीन राइन शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक मैगजीन लगा पिस्टल, एक खाली मैगजीन, छह खोखे, एक मिसफायर गोली, 7 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल और एक 4 पहिया गाड़ी जब्त किया है।