SASARAM - खबर सासाराम से है। जहां सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक 22 वर्षीय युवती तथा 4 माह की बच्ची की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गईं। हादसे के बारे में बताया जाता है पूरा परिवार कुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने के लिए निकला था।
सासाराम रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान सीढ़ियों का प्रयोग नहीं करके, पटरी पर उतरकर लोग जाने लगे। तभी सामने से आ रही जनसंपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय खुशबू कुमारी तथा उसके गोद में चार माह की पायल की दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रैक पार कर रही थी, तभी आ गई ट्रेन
खुशबू कुमारी कैमूर जिला के चैनपुर के अवसाने किसकी गांव की रहने वाली थी। जबकि चार माह की पायल नोखा के भंवरा काली टोला के अजीत कुमार की पुत्री की थी। बताया जाता है कि चार माह की पायल अपनी मौसी खुशबू के गोद में थी तथा बच्चा को गोद में लेकर खुशबू रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान मौसी तथा भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। रेल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है।
REPORT - RANJAN KUMAR