Bihar News: मासूम बच्चे की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, आग ने मचाया तांडव

Bihar News: शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। ..

Sasaram Fire
मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत- फोटो : reporter

Bihar News: रोहतास जिले से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है, जहां कोचस थाना क्षेत्र के अमौसी डिहरा गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जब आग ने ली मासूम की जान

जानकारी के अनुसार, भोला चौहान का एक वर्षीय पुत्र नेपाली कुमार घर में अपनी अपाहिज दादी के साथ था। बच्चे के पिता एक तिलक समारोह में गए हुए थे, जबकि मां अपने दांतों के इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थीं। इसी दौरान झोपड़ीनुमा घर में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई।जब तक बूढ़ी दादी चिल्लाकर लोगों को इकट्ठा कर पातीं, तब तक आग की लपटों ने मासूम नेपाली कुमार को अपनी चपेट में ले लिया था। आग में बुरी तरह झुलसने से बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।

मातम में डूबा परिवार

इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट से होने वाले खतरों और बच्चों की सुरक्षा के प्रति बरती जाने वाली सावधानी की ओर एक बार फिर ध्यान आकर्षित करती है।

रिपोर्ट- रंजन कुमार