Bihar Crime - लूटपाट में शामिल गैंग को देसी कट्टे के साथ पुलिस ने दबोचा, नाबालिग भी गिरफ्तार

Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां बड्डी थाना की पुलिस को एक सफलता हाथ लगी और उसने एक लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बड्डी थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी उमेश राम सहित चार लोगों को पकड़ा है। इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, वारदात में उपयोग किए जाने वाला बाइक भी बरामद किया है। पकड़े गए लोगों में एक नाबालिक लड़का भी है। जिसे पुलिस ने निरुद्ध किया गया है।
बताया जाता है कि 20 मई को इन लोगों ने एक महिला पिंकी देवी को हथियार दिखाकर उनका मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया और जब छानबीन शुरू की तो इसके पीछे एक गिरोह का हाथ पाया गया।
पुलिस ने बड्डी थाना क्षेत्र में ही छापामारी कर उमेश राम को एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा तथा लूट कांड में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। इनके निशानदेही पर रौशन कुमार को लूटे गए मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया। साथ ही मुरलीपुर से हरिराम तथा एक नाबालिग लड़का को भी पकड़ा गया है।
सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि जब महिला अपना पैन कार्ड बनवाने काला शहर बाजार जा रही थी। इसी दौरान अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनका मोबाइल लूट लिया था।
Report - ranjan kumar