SASARAM : जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरांव मोड़ के समीप एक बाइक सवार युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला। सड़क से गुजर रहे एक पत्रकार ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को अपने कार से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के खराड़ी गांव निवासी कल्याण साह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पत्रकार ने तुरंत युवक के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंच गए।
पत्रकार ने दिखाई संवेदनशीलता
घटना के संदर्भ में घायल युवक के भाई ने बताया कि उनका भाई मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, तभी निजी न्यूज़ चैनल के संवाददाता रंजन सिंह ने उसे सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा। बिना देर किए उन्होंने पहले युवक के परिजनों को सूचना दी और फिर उसे अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
चिकित्सकों ने कहा- खतरे से बाहर
अस्पताल में भर्ती राहुल कुमार का इलाज जारी है और चिकित्सकों के अनुसार वह अब खतरे से बाहर है। समय पर अस्पताल पहुंचाए जाने से उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। फिलहाल डॉक्टर घायल युवक के इलाज में जुटे हैं।
स्थानीय लोगों ने की सराहना
पत्रकार रंजन सिंह के इस मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग इसी तरह एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आएं, तो कई जानें बचाई जा सकती हैं। लोगों ने कहा की जरूरतमंद लोगों के मदद के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए।
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद नोखा पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सड़क हादसे की वजह क्या थी।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट