Bihar politics - शाहाबाद की धरती से महागठबंधन का सुपड़ा साफ हो जाएगा, रोहतास पहुंचे राजस्व मंत्री ने माना विभाग में कई खामियां, जल्द खत्म होगी समस्या
Bihar politics - शाहाबाद में पीएम मोदी के दौरे से पहले पहुंंचे भूूमि सुधार मंत्री संजय सारावगी ने कहा कि इस बार महागठबंधन का पूरे प्रदेश में सुपड़ा साफ हो जाएगा। जनता एनडीए और नीतीश सरकार के साथ है।

Sasaram - बिक्रमगंज मे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भूमि सुधार मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार शाहाबाद की जनता ने फैसला कर लिया। महागठबंधन का यहां खाता भी नहीं खुलेगा। राजद और उनकी सहयोगी पार्टियों का सुपड़ा साफ हो जाएगा।
मंत्री संजय सारावगी ने कहा कि वह लोग हमारे प्रधानमंत्री पर सवाल उठाते हैं, जबकि उनकी यह मजाल नहीं है. क्योंकि उनके मुखिया को सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई है। सभी लोग खुद जमानत पर हैं। जबकि प्रधानमंत्री लगातार बिहार के लिए काम कर रहे हैं।
संजय सारावगी ने इस दौरान अपने विभाग पर बात करते हुए कहा कि यहां कुछ समस्या हैं। जिन्हें दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मंत्री बना तो मैनें कहा कि लोगों की शिकायतों को लेकर व्यवस्था को बेहतर की जाएगी। जिसमें पहला बड़ा कदम ऑनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था की गई।
अब कॉल सेंटर शुरू करने की तैयारी
संजय सारावगी ने बताया कि अब विभाग अपना कॉल सेंटर शुरू करने जा रहा है। जिसमें सीधे फोन पर लोग अपनी समस्या बता सकते हैं।
सुजीत कुमार की रिपोर्ट