Bihar School news - सरकारी स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को दी गई युुद्ध के दौरान हमले से बचाव की ट्रेनिंग

Bihar School news - देश में युद्ध के हालत बन गए हैं। ऐसे में युद्ध के दौरान खुद और अपने लोगों को कैसे सुरक्षित बचाएं, इसकी ट्रेनिंग स्कूली छात्रों को दी गई।

Bihar School news - सरकारी स्कूल में मॉक ड्रिल, छात्रों को द
स्कूल में छात्र को दी युद्ध के बचाव की ट्रेनिंग- फोटो : रंजन कुमार

Dehri - खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की आतंकियों द्वारा हत्या के बाद भारत में जिस तरह से पाकिस्तान और पीओके पर हमला शुरू किया है। उसके बाद एहतियात बरतते हुए ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में भी बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से युद्ध की स्थिति में बचाव की ट्रेनिंग दी जा रही है। 

Nsmch

डेहरी के भेड़िया स्थित मध्य विद्यालय सुअरा में भी छात्र-छात्राओं को आपात स्थिति में बरते जाने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी दी गई। खासकर सायरन बजाने के बाद खुद को कैसे सुरक्षित रखना है। घायल होने की स्थिति में अपने साथियों को कैसे बचाना है? साथ ही रात में किस तरह से ब्लैक आउट करना है। 

शिक्षिका नंदिनी कुमारी।

इन तमाम बातों की जानकारी दी जा रही है। जिसको लेकर बच्चों के बीच विद्यालय की शिक्षिका नंदनी कुमारी के द्वारा बच्चों को मॉक ड्रिल कराया गया। आपात स्थिति में खुद को कैसे बेंच, टेबल या चौकी के नीचे छुपा लेना है तथा सुरक्षित स्थान पर चले जाना है। तमाम बातों की जानकारी बच्चों को दी गई। 

REPORT - RANJAN KUMAR