Bihar News ; सासाराम में वन विभाग की टीम ने 8 किलो वजनी उल्लू का किया रेस्क्यू, दो घंटे बाद जंगल में छोड़ा

SASARAM : सासाराम के एक मोहल्ले में सोमवार रात स्थानीय लोगों ने एक विशाल उल्लू को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। करीब 7 से 8 किलो वजनी यह पक्षी एक संकरे स्थान में फंस गया था।
स्थानीय निवासी सूरज कुमार मेहता ने बताया कि रात में अचानक तेज आवाज सुनाई देने पर उन्होंने जांच की और उल्लू को फंसा पाया। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पक्षी को सुरक्षित निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और कई लोगों ने माता लक्ष्मी के वाहन माने जाने वाले उल्लू को प्रणाम भी किया।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, उल्लू चूहों का शिकार करते समय फिसलकर फंस गया था। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
विभाग ने बताया कि सासाराम के आसपास जंगली इलाका होने की वजह से अक्सर ऐसे वन्य जीव और पक्षी शहर में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए वन विभाग पूरी तरह सतर्क रहता है और सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चलाया जाता है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट