LATEST NEWS

BIHAR CRIME - सोन नदी के किनारे मिला युवक का शव, पिता बोले - एक दिन पहले मोहल्ले के लोगों से हुई थी मारपीट

BIHAR CRIME - मोहल्ले के लोगों से हुए झगड़े के बाद युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह युवक का शव सोन नदी के किनारे पड़ा हुआ मिला। मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

BIHAR CRIME - सोन नदी के किनारे मिला युवक का शव, पिता बोले - एक दिन पहले मोहल्ले के लोगों से हुई थी मारपीट
सोन नदी किनारे मिला युवक का शव- फोटो : रंजन कुमार

SASARAM - खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी के नगर थाना के शिवगंज के पास से सोन नदी के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के पिता ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दे कि शिवगंज में सोन नदी के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक धनंजय कुमार के पिता देवानंद चौधरी ने बताया कि कल कुछ लोगों से झगड़ा एवं मारपीट हो गई थी। लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। 

परंतु आज सुबह धनंजय की लाश बरामद हुई है। जिसके बाद परिजन हत्या का आरोप लगाया। यह लोग मूल रूप से नासरीगंज के रहने वाले हैं तथा डेहरी के शिवगंज में रहकर यह लोग मजदूरी करते हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि  जिन लोगों से झगड़ा हुआ था। उन्हीं लोगों की यह करतूत है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। 

प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

एएसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद प्रेस वार्ता के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।

REPORT - RANJAN KUMAR



Editor's Picks