Bihar News : शेखपुरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bihar News : शेखपुरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है......पढ़िए आगे

SHEKHPURA : जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेउस गांव में बुधवार को वज्रपात होने से एक 12 वर्ष की बच्ची की मौके पर मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान गाँव के ही भूषण राम के पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में किया गया है.
परिवार वालों ने बताया कि वह दोपहर में काम से खेतों की तरफ गई हुई थी. तभी अचानक बर्षा शुरू हो गई. वर्षा से बचने के लिए वह सुरक्षित स्थान के पास जा ही रही थी कि अचानक उसके ऊपर वज्रपात हो गया. वह अचेत होकर खेत मे ही गिर पड़ी. उसी दौरान एक चरवाहे की नजर उस पर पड़ी तो उसने तुरंत परिवार वालों को खबर किया.
जानकारी मिलते ही परिवार वाले तुरंत बच्ची को लेकर रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंचे. जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार वाले अस्पताल परिसर में ही दहाड़ मार कर रोने लगे.
उधर घटना की जानकारी मिलते ही जयरामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
शेखपुरा से उमेश की रिपोर्ट