SHEKHPURA : रसगुल्ले खाना भला किसे पसंद नहीं है। कोई ख़ास मौका हो, पर्व त्यौहार हो या कोई सामान्य दिन। रसगुल्ले लोग चाव से खाते हैं। लेकिन रसगुल्ला खाते खाते किसी की जान चली जाए तो इस क्या कहेंगे। ऐसा ही मामला बिहार के शेखपुरा जिले में सामने आया है। जहाँ रसगुल्ला खाने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गयी।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की शेखपुरा कोर्ट में कुसुंभा गांव निवासी 65 वर्षीय वाल्मीकि प्रसाद बेलर बनने आये थे। इसी बीच वे होटल में नाश्ता कर रहे थे। जहाँ रसगुल्ला खाते समय उनके गले में अटक गया, जिससे उनकी सांसें घुटने लगीं और वे बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बुजुर्ग का इलाज करनेवाले डॉक्टर प्रियरंजन ने बताया कि अगर समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाता, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन अस्पताल आते आते काफी देर हो चुकी थी। वहीँ इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी इस असामान्य मौत को लेकर मातम पसरा हुआ है।