Bihar news - शेखपुरा में 30 से ज्यादा गांवों को गोद लेगी अरिस्टो फार्मा, एमडी भोला बाबू ने कहा - बिहार के विकास मेरी जिम्मेदारी
Bihar news - बिहार के बड़े उद्योगपति और एरिस्टो फार्मा के एमडी भोला बाबू लगातार बिहार के गांवों का विकास करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शेखपुरा के 30 से ज्यादा गांव को गोद लेने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यहां विकास कार्य की जिम्मेदारी

Sheikhpura - बिहार के बड़े उद्योगपति और अरिस्टो फार्मा के एमडी भोला शर्मा इन दिनों सूबे के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। जहां शनिवार को वह शेखपुरा के पैन गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने न्यूज4नेशन के साथ बातचीत में बिहार को लेकर अपने योजनाओं पर चर्चा की। भोला शर्मा ने बताया कि बिहार में मेरा जन्म हुआ है। ऐसे में बिहार के विकास हो,यह मेरी कोशिश है।
उन्होंने कहा कि आज हम पैन गांव पहुंचे हैं। यह बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री बाबू का जिला है। जिन्होंने बोकारो स्टील, एफसीआई और बरौनी थर्मल पावर की शुरूआत कराई थी। आज उनके क्षेत्र में पहुंचा हूं तो निश्चित रूप में मै चाहता हूं कि यहां के लोगों के लिए कुछ करूं। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हो, यह मैं चाहता हूं। यहां पैन पंचायत और आसपास के 30 गांव को गोद लेकर उनका विकास करूंगा।
नालंदा-शेखपुरा के लिए फ्री एंबुलेंस सुविधा
भोला शर्मा ने बताया कि नालंदा और शेखपुरा जिले के लिए एरिश्मा चेरिटेबल ट्रस्ट के जरिए एंबुलेंस की सेवा शुरू करने की तैयारी है। जो पूरी तरह से फ्री होगी। इसी तरह कैंसर मरीजों के इलाज का पूरा खर्च हमारी ट्रस्ट उठाएगी। उन्होंने बताया कि न सिर्फ नालंदा, शेखपुरा और जहानाबाद का विकास करना चाहता हूं, बल्कि बाकि जिलों में भी जाना चाहता हूं।
बिहार में विकास मॉडल की चर्चा
भोला शर्मा ने नालंदा के कुछ गांवों को पूर्व में हमने गोद लिया था. जहां काफी बेहतर काम किया गया है। दो दिन पहले आंधी बारिश में जहां कई जगहों की लाइट चली गई थी। इन गांवों में लाइट थी। हमारे विकास मॉडल को विदेशों में भी सराहना मिली है। लंदन और न्यू जर्सी में बिहार के कार्य को बताया गया है, जिसे काफी सराहा गया है।
नवादा में भी कार्यक्रम
एरिश्मा चेरिटेबल ट्रस्ट का अगला पड़ाव कल नवादा के वारसलीगंज में है। जहां भी शेखपुरा की तरह कई गांवों को गोद लेकर उनका विकास किया जाएगा। यही कार्यक्रम राज्य के दूसरे जिले में चलाया जाएगा।
Report - narroattam kumar