LATEST NEWS

Bihar Crime News : ससुराल जा रहे युवक की घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Crime News : ससुराल जा रहे युवक की घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

SHEKHAPURA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के मटोखर गांव से पहले घात लगाए अपराधियों ने गांव के दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। 

बताया जाता है कि 35 वर्षीय सुबोध यादव अपना ससुराल मटोखर जा रहा था। इसी बीच गांव के पहले अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में जांच में जुट गयी है।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। 

हालाँकि किस वजह से दामाद की हत्या की गयी है। इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट  

Editor's Picks