Bihar Crime News : एक तरफा इश्क में फुफेरे भाई ने चाक़ू मारकर की बहन की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : एक तरफ़ा इश्क में फुफेरे भाई ने चाकू मरकर की बहन की हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : एक तरफा इश्क में फुफेरे भाई ने चाक़ू मारकर
भाई ने की बहन की हत्या - फोटो : UMESH

Sheikhpura:-जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार शेखोपुरसराय स्थित मजनू मोड़ के पास बुधवार के दोपहर 1:00 बजे के आसपास रिश्ते में फुफेरे भाई ने बहन की छाती पर कई बार प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया. एक तरफा मोहब्बत में हुई इस दर्दनाक घटना ने आसपास के लोगों को झकझोर कर रख दिया. हालांकि आधे घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्यारे सरफराज को गिरफ्तार कर लिया. मृतका की पहचान मोहम्मद इकबाल की 17 वर्षीय पुत्री तौशिक परवीन के रूप में किया गया है. मृतका के पिता ने बताया की पड़ोस में रहने वाला सरफराज उसकी बेटी से जबरदस्ती शादी करना चाहता था. जिसका विरोध उसकी बेटी और परिवार के द्वारा लगातार किया जा रहा था. 

इसी से आहत होकर बुधवार की दोपहर 1:00 बजे के आसपास जब उसकी पुत्री अपने छोटे भाई के साथ बाजार की तरफ जा रही थी. उसी समय सरफराज घर के पास आ धमका और धारदार चाकू से उसकी बेटी के सीने पर कई जगह प्रहार कर दिया. सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत तौशिक परवीन को नजदीक के अस्पताल में ले गए. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. ओवर ब्लीडिंग होने के कारण आधे घंटे में ही उसकी मौत हो गई. उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरफराज को पकड़ लिया था. मौत की खबर सुनते ही सरफराज की लोग बेरहमी से पिटाई करने लगे. हालांकि स्थानीय पुलिस ने मौके पर सीआरपीएफ टुकड़ी के साथ पहुंचकर सरफराज को अपने कब्जे में ले लिया और थाने लेकर चली गई.

उधर शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने परिवार वालों को समझा बुझाकर लाश का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतिका तौशिक प्रवीण के पिता मोहम्मद इकबाल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि 1 साल पहले जब उसकी पुत्री कोलकाता में अपनी बहन के पास रह रही थी. उस समय भी वहां पहुंचकर सरफराज ने उसके गाल और सिर पर चाकू से प्रहार करके उसकी हत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि पारिवारिक स्तर पर पंचायती करके मामले को रफा दफा कर दिया गया था. 2 महीना पहले उसकी पुत्री कोलकाता से शेखोपुरसराय पहुंची थी. जहां आखिरकार सरफराज अपने मंसूबों में कामयाब हो गया और उसकी पुत्री की निर्मम हत्या कर दी. परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से सरफराज के लिए फांसी देने की मांग की है. 

उधर मामले का जांच पड़ताल करने पहुंचे एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सरफराज के द्वारा एक तरफा मोहब्बत में लड़की की हत्या की गई है. सरफराज लगातार लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन लड़की इस बात से लगातार इनकार कर रही थी. इसी बात से आहत होकर सरफराज ने खौफनाक कदम उठाया और चाकू से प्रहार करके लड़की की निर्मल हत्या की है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले के आरोपी सरफराज को कठोर से कठोर सजा दिलाने का काम करेगी.वही घटना के बाद दोनों ही परिवार के घर वालों के पास सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है ताकि और कोई खून खराबा नहीं हो सके. बताया जा रहा है की घटना के बाद दोनों परिवारों में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है.

शेखपुरा से उमेश की रिपोर्ट