भोज खाकर लौट रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत; आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे किया सड़क जाम

भोज खाकर लौट रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत; आक्रो

Sheikhpura :-भोज खा कर लौट रहे बुजुर्ग को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.घटना बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के चंद्रवंशी नगर के पास घटी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कई घंटे तक मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया.लोग घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. 

दरअसल नगर क्षेत्र के मिशन चौक के पास स्थित शांति नगर के रहने वाले 70 वर्षीय महेंद्र राम पैदल ही भोज खाने चंद्रवंशी नगर गए थे. भोज खाने के बाद वे वापस घर पैदल लौट रहे थे. तभी सामने से एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया.टक्कर के कारण महेंद्र राम अचेत होकर झाड़ी में गिर गए. मंगलवार की देर शाम घटित घटना के काफी देर बाद एक महिला की नजर झाड़ी में गिरे बुजुर्ग के ऊपर पड़ी.महिला द्वारा तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दिया गया. 

मौके पर पहुंचे बुजुर्ग के परिजन और अन्य लोगों के द्वारा उन्हें रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने महेंद्र राम को देखते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग शव को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और बीच सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. लोग सड़क पर टायर जलाकर प्रशासनिक खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

मौके पर मिशन थाना अध्यक्ष आदित्य रंजन और सर्किल इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे. शादी विवाह का मौसम होने के कारण जाम में बारात जा रहे कई वाहन और दूल्हे की गाड़ी भी फंसी रही.हालांकी करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम तुड़वाया. मिशन थाना अध्यक्ष आदित्य रंजन ने बताया कि पुलिस ने लाश को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट - उमेश कुमार, शेखपुरा