BIHAR NEWS - शादी डॉट कॉम पर मिले शादीशुदा युवक ने बीएसएफ महिला जवान को फंसाया, यौन शोषण के बाद की 14 लाख की ठगी
BIHAR NEWS - शादी डॉट कॉम पर गलत जानकारी देकर दो बच्चों के पिता ने पहले बीएसएफ की महिला जवान को फंसाया और तीन साल तक उसके साथ यौन संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने महिला जवान से लगभग 14 लाख रुपए भी हड़प लिए।

SHEIKHPURA - शादी के लिए जोड़ों के लिए लोकप्रिय मैट्रिमोनियल साइट शादी डॉट कॉम पर मिले युवक पर बीएसएफ की महिला जवान ने यौन शोषण और 14 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित महिला जवान ने शेखपुरा थाना में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शेखपुरा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला जवान की शिकायत पर शेखपुरा नगर क्षेत्र के अहियापुर निवासी आयुष कुमार गौतम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।
शादी डॉट कॉम पर हुआ संपर्क, फिर बढ़ी नजदीकियां
प्राथमिकी के अनुसार, झारखंड के रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र की रहने वाली बीएसएफ महिला जवान की 2020 में इंटरनेट के विवाह पोर्टल शादी डॉट कॉम के माध्यम से आरोपी आयुष कुमार गौतम से पहचान हुई थी। 2021 में युवती की बीएसएफ में नौकरी लग गई। इस दौरान आयुष ने स्वयं को कुंवारा बताकर शादी का वादा किया और शेखपुरा बुलाकर संबंध बनाए।
यौन शोषण और लाखों की ठगी
प्रशिक्षण के दौरान आयुष ने अलग-अलग तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से महिला जवान से 4 लाख रुपये लिए। मई 2022 में उसने खुद का व्यवसाय शुरू करने के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की, जिसे महिला जवान ने व्यक्तिगत ऋण लेकर चार अलग-अलग चेक के माध्यम से दिया। कुल 14 लाख रुपये ठगने के बाद आयुष ने महिला जवान से बातचीत बंद कर दी। बाद में महिला जवान को पता चला कि आयुष पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।
शादी वेबसाइट पर रहें सतर्क
यह मामला ऑनलाइन विवाह वेबसाइटों के जरिए हो रही ठगी और धोखाधड़ी को उजागर करता है। ऐसे प्लेटफॉर्म पर संपर्क बनाते समय लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि वे जालसाजों के झांसे में न आएं।
पुलिस कर रही छापेमारी
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दीपक की रिपोर्ट