Bihar News:शेखपुरा में सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत , इलाके में हड़कंप

Bihar News:शेखपुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई।

Bihar News:शेखपुरा में सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत , इला
सड़क हादसे में कांवड़िये की मौत- फोटो : reporter

Bihar News:शेखपुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई। यह हादसा शेखपुरा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क पर खाखरा गांव के पास रविवार रात करीब 11 बजे हुआ।

पुलिस के अनुसार, किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कांवड़िये की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसका सिर बुरी तरह कुचल गया और कई टुकड़ों में बिखर गया, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि वह किसी पिकअप वाहन से गिरा होगा और पीछे से आ रहे किसी अन्य वाहन ने उसे कुचल दिया।

घटना की सूचना मिलने पर कुसुम्भा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, शेखपुरा भेज दिया है। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों से मृतक कांवड़िये की पहचान करने में मदद मांगी है। यदि किसी के पास इस संबंध में कोई जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।

रिपोर्ट- उमेश कुमार