Bihar News: शेखपुरा में पुलिस जिप्सी बना मनोरंजन का मंच, युवक ने छत पर चढ़ बनाई रील, वायरल वीडियो से उठे प्रशासन पर सवाल
Bihar News: जब पुलिस की गाड़ियाँ मनोरंजन का मंच बन जाएं तो आम आदमी की सुरक्षा की उम्मीद कहां बचती है?"....

Bihar News: एक बार फिर कानून की गाड़ी, कानून की मर्यादा से फिसलती नजर आई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने शेखपुरा पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और सतर्कता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो में एक युवक पुलिस की जिप्सी के ऊपर चढ़कर फिल्मी अंदाज में रील बनाता दिखाई दे रहा है, वह भी बिना किसी डर और रोक-टोक के।
यह मामला बौउघाट थाना क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि, जिस पुलिस वाहन पर युवक चढ़ा नजर आ रहा है, उस पर 'बरबीघा थाना' लिखा हुआ है। शुरू में मामला बरबीघा थाना से जुड़ा माना गया, लेकिन जब पड़ताल की गई तो बरबीघा थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने स्पष्ट किया कि यह गाड़ी छह महीने पहले ही लाइन क्लोज कर दी गई थी, और अब यह गाड़ी बौउघाट थाना में उपयोग में लाई जा रही है।
वीडियो में युवक पुलिस वाहन की छत पर चढ़कर फिल्मी अंदाज़ में पोज देता दिख रहा है। आसपास कोई पुलिसकर्मी नज़र नहीं आता। यह दृश्य सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था के प्रति जनता की मानसिकता में आई गिरावट को भी दर्शाता है।
स्थानीय नागरिकों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब पुलिस की गाड़ियाँ मनोरंजन का मंच बन जाएं तो आम आदमी की सुरक्षा की उम्मीद कहां बचती है?"लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि पुलिस की निगरानी कहाँ थी?क्या इस गाड़ी का प्रयोग अभी भी गश्ती में हो रहा है?कैसे एक आम युवक बिना रोक-टोक पुलिस वाहन तक पहुंच गया?
अब तक इस मामले पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वीडियो वायरल होने के बावजूद प्रशासन की ओर से जांच या कार्रवाई की कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे लोगों में निराशा और अविश्वास का माहौल बन रहा है।
सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यह सिर्फ लापरवाही है या पुलिस की मिलीभगत?क्या ऐसे मामलों में दोषियों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा?क्या पुलिस वाहन की गरिमा की रक्षा के लिए ठोस निर्देश और निगरानी होगी?
रिपोर्टर -उमेश कुमार