Bihar Flood News : शेखपुरा में स्कूल बना साँपों का ठिकाना, एक दर्जन से अधिक साँपों का किया गया रेस्क्यू, दहशत में शिक्षक
Bihar Flood News : शेखपुरा में बाढ़ के बाद स्कूल साँपों का नया ठिकाना बन गया है. जिसके बाद शिक्षकों और छात्रों में दहशत का माहौल है.......पढ़िए आगे

Shekhpura : जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कुसुम्भा घाट इन दिनों पढ़ाई-लिखाई का नहीं बल्कि सांपों का अड्डा बना हुआ है। दरअसल, हरोहर नदी की बाढ़ का पानी जब स्कूल में घुसा, तो विभाग ने एहतियातन स्कूल पर ताले जड़ दिए थे। पानी घटने के बाद शनिवार को शिक्षक शुभांशु कुमार और सफाईकर्मी बरन महतो जब स्कूल की सफाई करने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।
सीढ़ियों के नीचे और क्लासरूम की बेंच पर घूम रहे एक दर्जन से ज्यादा जहरीले सांपो को देखा तो सभी आश्चर्यचकित रह गए । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय संपेरे को बुलाया गया और करीब 15 सांपों को पकड़कर रेस्क्यू किया गया। लेकिन दो बड़े सांप पानी के रास्ते भाग निकले।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार का कहना है कि शनिवार को विभाग को आवेदन देकर सोमवार से स्कूल खोलने की तैयारी थी। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में सांप मिलने के बाद किसी की हिम्मत नही हो रही है। फिलहाल एक-दो दिन स्कूल की निगरानी की जाएगी। अगर बाकी सांप दोबारा लौटकर नहीं आते, तभी सोमवार से स्कूल खुल सकेगा।
फिलहाल सांपों का ठिकाना अपना शेखपुरा का यह स्कूल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर बच्चे विद्यालय में पहुंच जाते और सांपों पर नजर नहीं पढ़ते तो एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता।
शेखपुरा से उमेश की रिपोर्ट